विद्युत प्रमंडल तेनुघाट का बिजली चोरों पर बड़ी कार्यवाई
शुक्रवार, 16 जून 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद/तेनुघाट:कार्यपालक अभियंता समीर कुमार के निर्देश पर छापामारी दल का गठन कर गोमिया के चोरगावां, खखंडा, जागेश्वर, हरदगडा, गोडरा, बारीदारी, कंडेर, महुआटांड़ आदि जगहों पर छापामारी करते हुए 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दल में कनीय अभियंता, नरेंद्र मिंज, ध्रुप सिंह, राजन कुमार यादव, अभिनाथ महतो, अनूप महतो आदि मौजूद थे। बिजली बिल सूद माफी योजना लागू है और 30 जून तक चालू रहेगा ऐसे में उन्होंने उपभोगतायो से विशेष अपील किया की इस योजना का लाभ समय रहते अपने कथारा बिजली ऑफिस जाकर लाभ उठाएं।
0 Response to "विद्युत प्रमंडल तेनुघाट का बिजली चोरों पर बड़ी कार्यवाई"
एक टिप्पणी भेजें