धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में होगी कांटे की टक्कर
बुधवार, 7 जून 2023
Comment
धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान 8 जून गुरुवार को 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है है। अध्यक्ष पद के खड़े वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने राधेश्याम गोस्वामी ने अपनी जीत का दावा किया है।इस भीषण गर्मी में भी प्रत्याशियों का हौसला बुलंदी पर है।इस बार धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव काफी कांटे की टक्कर होने की संभावना है। चुनाव में कुल 89 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 2086 अधिवक्ता मतदान कर करेंगे ।राधेश्याम गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि धनबाद बार एसोसिएशन में वे दो बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं। कई अधिवक्ताओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत मेरी ही देन है। जबकि हर कोई इसका श्रेय लेने की होड़ में हैं।सभी योजनाओं का प्राक्कलित मेरे द्वारा किया गया है। इन सभी अधिवक्ताओं का प्यार और प्रेम का समर्थन इस बार मिलने की काफी उम्मीदें हैं और निश्चित तौर पर सभी अधिवक्ताओं को कई प्रकार की योजनाएं से लाभान्वित करवाएंगे। अगर अध्यक्ष पद से जीतकर आते हैं महिला अधिवक्ताओं के लिए हॉल एवं शौचालय की व्यवस्था, सभी अधिवक्ताओं को 5 लाख का मेडिक्लेम, गरीब अधिवक्ता के लिए सहयोग राशि की भी फंड संचालित की जाएगी ताकि सभी अधिवक्ताओं को बेहतर और सुगम व्यवस्था देने के लिए धनबाद बार एसोसिएशन तत्पर्य रहेंगे।
0 Response to "धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में होगी कांटे की टक्कर"
एक टिप्पणी भेजें