-->
डीसी ने भाजपा नेता बजरंगी यादव पर लगाया तीन करोड़ चौबीस लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना

डीसी ने भाजपा नेता बजरंगी यादव पर लगाया तीन करोड़ चौबीस लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना


मामला अवैध खनन का

प्रदुषण विभाग भी लगा चुका है 74 लाख का जुर्माना

सामाजिक राजनीतिक शाख पर लगा बट्टा

पत्थर माफियाओं में मचा हड़कंप

साहिबगंज। बीते दिनों अवैध खनन को लेकर डीसी कोर्ट में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव पर चल रहे अवैध खनन के मामले में डीसी रामनिवास यादव तीन करोड़ चौबीस लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है.जिससे पत्थर कारोबारियों व माफियाओं में हड़कंप व खलबली मच गया है.बीते दिनों झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी बजरंगी प्रसाद यादव पर 74 लाख रुपए का भारी पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया है.बजरंगी यादव पर अवैध खनन व पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति को लेकर भारी भरकम जुर्माना लगने से इनके राजनीतिक सामाजिक शाख पर धब्बा लगा है.बजरंगी यादव पर भारी भरकम जुर्माना लगने की खबर जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है तो कुछ लोग चटकारा लेकर मामले का मज़ा ले रहे हैं.अब देखना है की बजरंगी यादव इस मामले में किया क़दम उठाते हैं.

0 Response to "डीसी ने भाजपा नेता बजरंगी यादव पर लगाया तीन करोड़ चौबीस लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4