जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री गौरव वक्ष ने मंगलवार को सुबह दस बजे एफसीआईएल के गेट पर सभी से एकत्रित होने की अपील की
सोमवार, 17 जुलाई 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी एफसीआईएल सिंदरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सिंदरी के दुकानदारों और निवासियों ने सोमवार 17 जुलाई को ए वन बंगला गेस्ट हाउस का घेराव किया. जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महासचिव गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने fci के अधिकारियों से वार्ता के बाद सिंदरीवासियों से मंगलवार की सुबह 10 बजे एफसीआईएल के गेट पर जुटने की अपील की है. और बैंक दुकान स्कूल सारी चीजों को 2 घंटे के लिए बंद करके सिंदरी वासियों को साथ देने के लिए अपील भी की है सिंदरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ
0 Response to "जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री गौरव वक्ष ने मंगलवार को सुबह दस बजे एफसीआईएल के गेट पर सभी से एकत्रित होने की अपील की"
एक टिप्पणी भेजें