बी.आई.टी सिंदरी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी
बुधवार, 16 अगस्त 2023
Comment
सिंदरी:77वें स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव पर बी.आई.टी सिंदरी परिसर में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मंगलवार को प्रो. इंचार्ज डॉ.आर.के वर्मा ,डॉ.अरविंद कुमार एवं डॉ.प्रकाश कुमार के दिशा निर्देश में प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी एक रैली की तरह थी जिसके द्वारा विद्यार्थियों ने लोगों में जागरूकता फैलाई । जिसमें छात्रों के मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास और अपनी आत्मा में गर्व के साथ रैली में भाग लिया। प्रभातफेरी क्लब ग्राउंड से एडमिन बिल्डिंग निकाला गया और एडमिन बिल्डिंग में निदेशक डॉ. घनश्याम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 'जय हिंद'और 'वंदे मातरम् 'के नारों से बी.आई.टी सिंदरी का परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, शिवाजी, तनु प्रिया, आशीष, उपासना, नवनीत, विवेक, उत्कर्ष, आकाशदीप, आदर्श, सुमन, तेज़ प्रकाश, मनीषा, आकांक्षा, राहुल, अभिषेक, प्रिंस, प्रिया, सतीश, पुजा, प्रियांशु , सचिन, आदर्श सिंह तथा स्पोर्ट्स क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।इस मौक़े पर संस्थान के निदेशक डॉ. घनश्याम, प्रो. आरके वर्मा, डॉ.अरविंद कुमार और भी सभी विभागों के विभाग प्रमुख और प्रोफ़ेसर मौजूद थे।
0 Response to "बी.आई.टी सिंदरी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी"
एक टिप्पणी भेजें