
मेहरमा बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने मेहरमा ब्लॉक परिसर में झंडोतोलन किया
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
Comment
गोड्डा से आनंद कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत मरम के ब्लॉक परिषद में झंडा सतोलन कार्यक्रम किया गया मेहरमा कुमार अभिषेक सिंह ने बहुत ही शान से ब्लॉक परिषद में झंडा लहराया उन्होंने बताया कि हम झंडा तोलन क्यों करते हैं और 15 अगस्त क्यों हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है क्योंकि 1947 यह वह दिन है जब हमें आधी रात को आजादी जब मिली थी ईसी कारन से स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं आधी रात कोयो की पहले 1930से ले कर1947तक हम 26जनवरी के दिन भारत स्वतंत्रता दिवस के रूप मे मनाया जाता था ईस का फैसला साल 1929मे हूआ था भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन मैं हुआ था जो लाहौर में हुआ था इस अधिवेशन में भारत ने अवज्ञा आंदोलन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारतीय इस अधिवेशन में भारत ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी इस घोषणा के बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारतीय नागरिकों से निवेदन किया था साथ ही साथ भारत की पूर्ण स्वतंत्रता तक आदेश का पालन समय से करने के लिए भी कहा गया था उसी दिन ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली थी जिसमें खुशी खुशी के साथ उस बलिदान को भी याद दिलाता है जिसकी वजह से हमें यह आजादी पाई है हालांकि बहुत कम ही लोग जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 से पहले भी भारत स्वतंत्र दिवस मनाया जाता है और इसी के साथ मेहरमा ब्लॉक परिषद के वीडियो कुमार अभिषेक सिंह ने बताया कि बड़े हर्षा और खुशी के साथ हम लोग स्वतंत्र दिवस को मनाते हैं और हमारे वीर जवानों को भी जो शहादत को शहीद हो गए जो वीरगति को प्राप्त करके उन्हें आज हम लोग याद भी करते हैं
0 Response to "मेहरमा बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने मेहरमा ब्लॉक परिसर में झंडोतोलन किया "
एक टिप्पणी भेजें