रेल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन ........सभी शाखा,मण्डल,और जोन स्तर पर किया गया बिरोध पदर्शन।
सोमवार, 21 अगस्त 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद,एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आदेशानुसार एवं ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय एवं महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आवाहन पर एनपीएस को हटाकर के पुरानी पेंशन लागू करने के लिए ईसीआरकेयू धनबाद लाइन ब्रांच द्वारा कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु एक गेट मीटिंग गैरेज एंड वैगन विभाग के कोचिंग कंपलेक्स धनबाद में भोजन अवकाश के समय पर किया गया, जिसमें बारी बारी से उपस्थित नेताओं ने रेल कर्मचारियों को बताया गया पुरानी पेंशन क्यों जरूरी है और पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने को लेकर केंद्रीय सरकार से माँग किया गया।
इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष,प्रशांत बनर्जी,जेके शाह,एन के खवास धीरेंद्र, सी एस प्रसाद, सुरेंद्र, विमान, अमरजीत मनजीत अजय दिलीप आर गोप मनोज अभय संतोष इजहार बिंदु विभा निभा जर्मिना सुभाष उमा अखिलेश इत्यादि
0 Response to "रेल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन ........सभी शाखा,मण्डल,और जोन स्तर पर किया गया बिरोध पदर्शन।"
एक टिप्पणी भेजें