एहसास फाउंडेशन का बैंकमोड़ के थानेदार ने किया उद्घाटन असहाय और गरीब वर्ग के लोगो के बीच बांटा गया खाना
सोमवार, 21 अगस्त 2023
Comment
धनबाद : एहसास फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह हुआ जहा एक नये दौर की शुरुआत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं, जो समाज के असहाय और गरीब वर्ग की मदद के लिए एक प्रयास है। आज के दिन गरीबो के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जहाँ आपसी सहयोग के साथ मिलकर समाज के उन व्यक्तियों की मदद करने का संकल्प लेते हुए इसकी शुरुआत की गई है, जिनके पास सामाजिक, आर्थिक या स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए साधन नहीं है। उन तक अहसास फाउंडेशन मदद करने जाएगी। आज हम सब मिलकर एक नये सपने की शुरुआत कर रहे हैं, जो समाज को सही दिशा में बदलने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। उक्त बातें संस्था के संस्थापक मुशर्रफ अली ने कही। उद्घाटन समारोह मे शामिल हुए बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे ने ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरित किया एवं संस्था से जुड़े लोगों की काफी प्रसंशा की तथा उन्हें शुभकामनाएं भी दी। वही इस मौके पर सैफ अली (प्रिंस), सुमैल, इन्ज़माम आलम, इंशाल आलम, इरफान आलम, जेया आलम, अब्दुल्लाह हुसैन, अर्सलान, कैफ, कासिफ, आसिफ आदि मौजूद थे।
0 Response to "एहसास फाउंडेशन का बैंकमोड़ के थानेदार ने किया उद्घाटन असहाय और गरीब वर्ग के लोगो के बीच बांटा गया खाना"
एक टिप्पणी भेजें