लीज से बाहर डोमगढ़, मनोहरटाँड़ और एसएलटू क्षेत्रवासी सौंपेंगे एफसीआई प्रबंधन को ज्ञापन
रविवार, 20 अगस्त 2023
Comment
सिंदरी । एफसीआइएल सिंदरी प्रबंधन के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट में डोमगढ़, मनोहरटाँड़ और एस एल टू क्षेत्रों को लीज से बाहर करने के बाद रविवार की शाम डोमगढ़वासियों ने राइजिंग कल्ब में एकजुटता दिखाई। इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को एफसीआइएल सिंदरी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि डोमगढ़, मनोहरटाँड़ और एस एल टू सहित टासरा बस्ती के क्षेत्रों के निवासी सभी एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि भयाक्रांत होंने की जरुरत नहीं है।उन्होंने कहा कि किसी को बेघर नहीं किया जाएगा और इसके लिए जरुरी सहयोग भी लिया जा सकता है। सोमवार से डोमगढ़, मनोहरटाँड़ और एस एल टू क्षेत्रों के लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की कवायद की जाएगी।
सभा में मुख्य रूप से कमलदेव सिंह, विदेशी सिंह, दिलीप मिश्रा, डी एन सिंह, धीरज सिंह, करीमन पाण्डेय, विजय पाण्डेय, रवि सिंह, एस द्विवेदी, शिवलाल साह, राजू सिंह, शशि सिंह, दिनेश सहित दर्जनों वृद्ध, युवा मौजूद रहे।
0 Response to "लीज से बाहर डोमगढ़, मनोहरटाँड़ और एसएलटू क्षेत्रवासी सौंपेंगे एफसीआई प्रबंधन को ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें