-->
पी के रॉय कॉलेज के 53 छात्रों का एनसीसी के लिए हुआ चयन

पी के रॉय कॉलेज के 53 छात्रों का एनसीसी के लिए हुआ चयन


धनबाद: शुक्रवार को पी के राय कॉलेज में के 53 नए छात्र छात्राओं का चयन गोल्फ ग्राउंड में किया गया। एनसीसी चेन प्रक्रिया में 197 छात्र छात्राएं शामिल हुए। कैडेटों के चयन से पूर्व सभी दस्तावेजों की जांच हुई। इसके पश्चात शारीरिक क्षमता हेतु गोल ग्राउंड में तीन राउंड की दौड़ हुई। सिटअप ,पुशअप, ऊंची कूद लंबी कूद कर 09 छात्राओं एवं 44 छात्रों का चयन किया गया। सभी चयनित छात्रों की प्रक्रिया 24 सितंबर को गोल्फ ग्राउंड में आरंभ होगा। छात्रों के चयन प्रक्रिया में 36 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामानुज सिंह, विक्की रॉय कॉलेज के कप्तान संजय कुमार सिंह, 36 बटालियन के सूबेदार मेजर रामकुमार सिंह, सूबेदार धियन सिंह, हवलदार बलकार सिंह, जगदीश सिंह, विष्णु देव कुमार, सहायक जगबंधु रवानी एवं सीनियर कैडेट शामिल थे।

0 Response to "पी के रॉय कॉलेज के 53 छात्रों का एनसीसी के लिए हुआ चयन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4