बी.आई.टी सिंदरी में टग ऑफ वॉर का समापन
रविवार, 3 सितंबर 2023
Comment
सिंदरी:बी.आई.टी सिंदरी में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 3 सितंबर को टग ऑफ वॉर खेल का आयोजन किया गया था।जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सभी ब्रांच के विद्यार्थीयों ने अपने ब्रांच को खेल में प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रा वर्ग में कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को हराया और छात्र वर्ग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने सिविल इंजीनियरिंग को हराया। चीफ गेस्ट में गोविंदा स्वीट्स के ऑनर संजीव गुप्ता भी उपस्तिथि थे।
इस मौक़े पर संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय, प्रो. आरके वर्मा,डॉ. अनील कुमार, डॉ. एसपी मिश्रा और भी सभी विभागों के विभाग प्रमुख और प्रोफ़ेसर मौजूद थे और
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, शिवाजी, तनु प्रिया, आशीष, उपासना, नवनीत, विवेक, उत्कर्ष, आकाशदीप, आदर्श, सुमन, तेज़ प्रकाश, मनीषा, आकांक्षा, राहुल, अभिषेक, प्रिंस, प्रिया, सतीश, पुजा, प्रियांशु , सचिन, आदर्श सिंह तथा स्पोर्ट्स क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थेl
0 Response to "बी.आई.टी सिंदरी में टग ऑफ वॉर का समापन "
एक टिप्पणी भेजें