-->
झरिया के जनसभा में शामिल होने के लिए सैकड़ो गाड़ियों के साथ गाजे बाजे के रैली .....बालूलाल मरांडी ने लक्की सिह को अंगवस्त्र देकर भाजपा में किया शामिल ....

झरिया के जनसभा में शामिल होने के लिए सैकड़ो गाड़ियों के साथ गाजे बाजे के रैली .....बालूलाल मरांडी ने लक्की सिह को अंगवस्त्र देकर भाजपा में किया शामिल ....


सिन्दरी:-बुधवार को शहरपुरा नेहरू मैदान से सैकड़ो गाड़ियों का काफ़िला के साथ डी जेबैंड बाजा के साथ झरिया के आर एस पी कॉलेज में हो रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सभा मे शामिल होने के लिए जनता श्रमिक संघ के संजुक्त महामंत्री गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिह के अध्यक्षता में निकाली गई ।
वही लक्की सिह ने कहा कि भाजपा का प्रोग्राम में शामिल होने के लिए हमलोग झरिया जा रहे है जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल है ,इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल झरिया के आरएसपी कॉलेज में अंग वस्त्र देकर भाजपा में लक्की सिह का स्वागत किया ।
मौके पर भाजपा सिन्दरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ,शशि सिह,सागर हुसैन ,विमल सिह, गुड्डू सिह,पंकज कुमार,अमर सिंह,गुड्डु कुमार ,मनोज दुबे,रंजन ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।

0 Response to "झरिया के जनसभा में शामिल होने के लिए सैकड़ो गाड़ियों के साथ गाजे बाजे के रैली .....बालूलाल मरांडी ने लक्की सिह को अंगवस्त्र देकर भाजपा में किया शामिल ...."

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4