-->
सापों का देवता मां मनसा की धूमधाम से हुई शिमला में पूजा

सापों का देवता मां मनसा की धूमधाम से हुई शिमला में पूजा

सापों का देवता मां मनसा की धूमधाम से हुई शिमला में पूजा !

 संवाददाता रंजीत गोस्वामी

पालोजोरी प्रखंड  क्षेत्र के अंतर्गत कुंजोड़ा पंचायत शिमला गांव में धूमधाम के साथ मां मनसा की पूजा संपन्न हुई ! इस पूजा को लेकर गांव में भक्ति का माहौल देखा गया अस्थाई गांव के ग्रामीण के घरों में पिछले कई दशकों से पुरे धूमधाम के साथ मां मनसा की पूजा आयोजित हो रही है ! इस पूजा में शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोग भी आते है  कहा जाता है कि मां मनसा देवी से सच्चे मन से जो कोई भी भक्त मन्नत मांगते हैं तो उस मन्नत को मां मनसा देवी के द्वारा अवश्य पूर्ण होते हैं शिमला में पंडित परिवारों के अलावा अन्य परिवारों में भी मां मनसा का पूजा कई दशकों से करते आ रहे हैं ! इस पूजा में संजोत उपवास भी रखा जाता है, उपवास के दिन मां मनसा की बारी कलशो के द्वारा निकाले जाते है तथा रात में पुरोहितो द्वारा विधिवत पूजा के पश्चात बारी को सुबह स्थानीय तालाबों में विसर्जित कर दिए जाते है ! उसके बाद अपने अपने घरों में वार्षिक अथवा मानसिक  सोद करते है तथा प्रशाद का वितरण भी किया जाता है !

0 Response to "सापों का देवता मां मनसा की धूमधाम से हुई शिमला में पूजा "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4