धनबाद सिंदरी मै साठ और सत्तर के दशक में थी अच्छी सेवा पर अब नहीं सांसद विधायक करते नहीं गोर...डी एन सिंह
बुधवार, 27 सितंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी : एशिया के पहले उर्वरक संयंत्र एफसीआई सिंदरी से सेवानिवृत्त हुए डीएन सिंह से भानुमित्र न्यूज़ का खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया सिंदरी से धनबाद केवल 16 मील है।
लेकिन सड़क मार्ग से यात्रा करना बहुत कठिन है। कोई बस भी नहीं सरकार. या निजी सेवा। उन्होंने बताया की
मुझे याद है कि साठ और सत्तर के दशक में अक्सर बस और टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध थीं। सिंदरी से धनबाद तक एक यात्री के लिए बस का किराया केवल बारह आना था और टैक्सी के लिए प्रति यात्री किराया एक रुपये और चार आना था।
सिंदरी और धनबाद के बीच चार से पांच बसें चलती थीं, वह भी रोजाना तीन से चार यात्राएं। सुबह पांच बजे रात के ग्यारह बजे तक. कमोबेश हर घंटे दोनों तरफ से बस उपलब्ध थी।
सिंदरी के छात्र बस से ही आरएसपी, पीकेरॉय,एसएसएलएनटी और पॉलिटेक्निक जाते थे।
बाद में बीच-बीच में ट्रेकर चलने लगा।
और टैक्सी सड़क से हट गई।अब टेम्पू ने कब्जा कर लिया है।
अब कोई बस, कोई टैक्सी, ट्रेकर या मेटाडोर उपलब्ध नहीं है। केवल टेंपो चल रहे हैं।
कोरोना काल में यह ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी.
कोरोना के बाद दोबारा शुरू की गई.
लेकिन किराया बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया. अब तक इसे नकारा नहीं गया है.
किसी को इसकी परवाह नहीं है, न रेल अधिकारी, न नेता.
राजनेता एक-दूसरे को दोष लगाने में व्यस्त हैं.
सत्ता पक्ष और विपक्ष रोड शो, पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन कहीं भी आपको यह सुनने को नहीं मिलेगा. क्या कोई रेल किराये का मुद्दा उठा रहा है? आज एक भी बस नहीं चल रही है. क्या आपने सुना है कि किसी राजनीतिक दल ने यह मुद्दा उठाया हो, किसी ने नहीं, क्योंकि यह उनके एजेंडे में नहीं है। जिला प्रशासन भी मौन है.
इस सड़क पर टेम्पो चलाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, लेकिन क्या करें कोई विकल्प नहीं.धनबाद से निरसा के लिए
धनबाद से गिरिडीह के लिए
धनबाद से कतरास के लिए
धनबाद से भौंरा के लिए
धनबाद से तोपचांची के लिए बस की बहुत ही काम सेवा है वही देखा जाय तो
बंगाल में लोकल ट्रेन का किराया सामान्य कर दिया गया है। डिगावाडीह से लेकर सिंदरी तक रोड की हालत भी एकदम झज्जर है जहां लोगों को तो गाड़ी से तो दूर पैदल चलने से भी डर लगता है वही झरिया से लेकर धनसर तक इतना ब्रेकर बन चुका है जिससे गाड़ी के स्पीड एकदम धीमी हो गई है जिस समय लोगों को और ज्यादा लगने लगा है यात्रा के दौरान
क्या धनबाद सांसद, विधायक संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाएंगे और गरीब लोगों की मदद करेंगे.?
0 Response to "धनबाद सिंदरी मै साठ और सत्तर के दशक में थी अच्छी सेवा पर अब नहीं सांसद विधायक करते नहीं गोर...डी एन सिंह"
एक टिप्पणी भेजें