सांसद पी. एन. सिंह ने बैंक मोड में किया न्यू मनी’स कैफे इन्न का उद्घाटन
रविवार, 10 सितंबर 2023
Comment
धनबाद: रविवार को लाल कोठी बैंक मोड में धनबाद की वर्षो पुरानी जानी पहचानी प्रतिष्ठित ढोसा प्रतिष्ठान न्यू मनी’स कैफे इन्न का फीता काटकर किया उद्घाटन किया। सांसद पी. एन.सिंह ने बताया कि धनबाद का यह वर्षों पुराना साउथ इंडियन फूड्स के लिए लोकप्रिय प्रतिष्ठान है जो बैंक मोड़ के क्षेत्र में खुलने से लोग इसके बेहतरीन स्वादिष्ट और हाइजीनिक डिशेज का स्वाद यहीं सपरिवार आनंद ले सकेंगे। उन्होंने प्रतिष्ठान के ओनर को ग्राहकों की सेवा के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिष्ठान के मालिक ज्योति नायर ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में स्पेशल साउथ इंडियन फूड्स के साथ स्वादिष्ट, लजीज एवं जायकेदार चाइनीस फूड्स भी उपलब्ध होंगे। हमारे अनुभवी बावर्चियों द्वारा बनाए गए हर एक डिशेज का जायका सभी लोग पसंद करेंगे।
उद्घाटन के अवसर पर धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट,रूपेश कुमार, मुन्ना सिंह,जितेंद्र सिंह, रवि नायर, अरविंद कुमार, हेमंत सिंह, मनोज सिंह, निशांत सिंह, मोहम्मद जबीर समेत अन्य अतिथि एवं प्रतिष्ठान के वर्षो पुराने ग्राहक उपस्थित थे।
0 Response to "सांसद पी. एन. सिंह ने बैंक मोड में किया न्यू मनी’स कैफे इन्न का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें