-->
जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि को लेकर खास संशय, 6 या 7 को होगा व्रत

जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि को लेकर खास संशय, 6 या 7 को होगा व्रत

जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि को लेकर खास संशय, 6 या 7 को होगा व्रत 
भानुमित्र देवघर संवाददाता।
जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि को लेकर लोगों में खासा संशय बना हुआ है। झारखंड, बिहार, यूपी  में 06 अक्टूबर 2023 या 7 अक्टूबर 2023 को जीवित्पुत्रिका व्रत करे यह संशय बना हुआ है। 
इसको लेकर झारखंड के देवघर से भगवान तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 6 अक्टूबर 2023 ,सौर मास 18आश्विन शुक्रवार को व्रत हिन्दी पंचाग और बंगला पंचाग में दिया है| इस दिन सप्तमी संयुक्त अष्टमी है जो अच्छा नहीं माना गया है,जबकि शनिवार को व्रत रखने पर अच्छा है, कोई खराब फल नहीं दिख रहा है| अत:मेरे विचार से शनिवार 7 अक्टूबर 2023 को जितिया व्रत रखना चाहिए और खासकर सुहागन माताओं के लिए शनिवार ही अच्छा है|
------------
बिहार के पंडित अखिलानंद मिश्रा ज्योतिष अनुसंधान केंद्र  के आचार्य राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालयवाराणसी के ज्योतिषगानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सप्तमी विद्धा अष्टमी का त्याग करते हुए उदय कालीन अष्टमी  में 7 अक्टूबर 2023 को व्रत शास्त्र सम्मत है। ।
-----
आचार्य सूर्य कांत त्रिपाठी ने कहा पुराणों में असीम श्रद्धा रखते हुए व्यास जी के अनुसार जीवित्पुत्रिका व्रत कथा जो कि भविष्य पुराण से है, सप्तमी संयुक्त अष्टमी का त्याग करने को निर्देश दिया गया है| अत: अनेकों शास्त्र और विद्वानों के मतानुसार 7 ता:, शनिवार को जितिया व्रत रखना चाहिए और रविवार सुबह सूर्योदय के बाद पारण करना चाहिए| वहीं जय गणेश चौबे सहित अन्य ने भी 7 अक्टूबर को व्रत करने की सलाह दी है।

0 Response to "जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि को लेकर खास संशय, 6 या 7 को होगा व्रत "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4