-->
भाजपा नेता लक्की सिह के दौरा चलाई गई स्वक्षता अभियान

भाजपा नेता लक्की सिह के दौरा चलाई गई स्वक्षता अभियान




सिन्दरी:-रविवार को शहरपुरा इस्थित मीरा मोहन उद्यान में भाजपा नेता लक्की सिह के अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया ।
वही लक्की सिह ने कहा कि देश को  स्वच्छ करने के लिए लगातार हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगे हुए है उसी कर्म में हमको लोग आज सफाई अभियान के साथ साथ श्रम दान अभियान चलाया हम हमप्रत्येक लोगो से कहना चाहेगें की अपने आस पास की सफाई जरूर करे ताकि हमलोग एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके ।

मौके पर अरविंद पाठक,राकेश तिवारी ,पंकज कुमार सिंह, पिंटू सिह,गुड्डु सिह, बसन्त कुमार सिंह,उदय गुप्ता,सुभम कुमार,रंजन ठाकुर,सुनील उपाध्याय, गोविंदा सिह,धर्मेन्द्र सिह,अजय भट्ट, हीरा रवानी,राकेस बास्की, इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

0 Response to "भाजपा नेता लक्की सिह के दौरा चलाई गई स्वक्षता अभियान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4