प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में बामपंथी डाल रहे है अराँगा झारखण्ड सरकार व बामपंथी के शिकार हुए हर्ल के सीनियर वाईस प्रसिडेंट दीप्तेन रॉय
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023
Comment
सीनियर वाईस प्रसिडेंट दीप्तेन रॉय
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिन्दरी/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हिंदुस्तान उर्वरक राषयन लिमिटेड सिन्दरी प्रोजेक्ट में सिन्दरी के झारखण्ड के बामपंथी व कांग्रेस दल के नेताओं ने अपनी मर्जी चलाने के लिए लागातार प्रोजेक्ट में बाधा डाल रहे है ।
वर्ष 2020 में कुछ दिन करोना महामारी के कारण प्रोजेक्ट वर्षो पीछे चला इसके बाद झारखण्ड सरकार के झामुमो नेताओ दौरा आंदोलन पर आंदोलन कर के प्रोजेक्ट उत्पादन में बाधा आई वही सूत्रों के मुताबिक वर्तमान के इस्थिति में कांग्रेस नेता,मासस,और भाकपा माले के नेताओ के अपनी बात नही मानने ले कारण के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीप्तेन रॉय का तबादला झारखंड सरकार के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन से कह कर करा दिया गया जिस से बामपंथी नेताओ ने अपनी तानाशाही रवैया को बरकरार रखने के लिए ,दीप्तेन रॉय पर गाज गिरवा दिया गया यू कहे तो झारखण्ड सरकार सिन्दरी के भाजपा विधायक, व धनबाद के भाजपा सांसद को चुनौती देते हुए हर्ल प्रोजेक्ट को अपने निशाने पर लिया ।और भाजपा ले दौरा चलाई जा रही पहल और सोच पर रुकावट डालने प्रयास किया गया।
जिस से सिन्दरी में वर्षो से वीरान पड़े शहर को जीवित करने के लिए दिशा में काम चल रहा है उसमें रुकावट आ गई ,
इस से साफ साफ दिखाई दे रहे है कि सिन्दरी को पुनः हर्ल के दौरा सुन्दरी बनाने की पहल में रुकावट आई और आगे ऐसा ही रहा तो दीप्तेन रॉय दौरा चलाई जा रही योजना को विराम लग सकता है ।
0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में बामपंथी डाल रहे है अराँगा झारखण्ड सरकार व बामपंथी के शिकार हुए हर्ल के सीनियर वाईस प्रसिडेंट दीप्तेन रॉय"
एक टिप्पणी भेजें