-->
जीवनाबांध में सरकार आपके द्वार में 622 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

जीवनाबांध में सरकार आपके द्वार में 622 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

जीवनाबांध में सरकार आपके द्वार में 622 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
भानुमित्र संवाददाता।
पालोजोरी:-  प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जीवनाबांध पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हम्ज़ा एवं झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित करण आयोग सदस्य  नरसिंह मुर्मू,प्रमुख उषा किरण मरांडी,बाल विकास परियोजना पदाधिकरी ऋतु कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमारी रौशनी ऋतु मुर्मू ,पंचायत के मुखिया समेत अन्य गन्य मान्य के हाथो से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा में कुल अबुआ आवास योजना की 511,बिरसा सिंचाई कूप योजना की कुल 48, दिव्यंगत प्रमाण पत्र की कुल 5, आयुष्मान कार्ड का कुल 6,मनरेगा का कुल 16, सर्वजन पैंशन योजना की कुल 30, किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( केसीसी ) की कुल 30, आधार पंजीकरण की कुल 6, मुख्य्मंत्री पशुधन योजना की कुल 21, श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण की कुल 8, कलस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड वितरण की कुल 3 व कंबल वितरण की कुल 20  सभी मिला के कुल 622  पारित किए गए। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 4 महिला ग्रुप समूह को जेएसएलपीएस के द्वारा 12 लाख का ऋण चेक वितरण प्रखंड नोडल परशुराम कुमार की अगुवाई में किया गया। साथ ही फुल्हो झानू ऋण वितरण 15 महिलाओं को नए रोजगार हेतु 2 ग्रुप को पच्चास पच्चास हजार का चेक प्रदान भी किया गया। मनरेगा के तहत बिरसा संवधर्न सिंचाई कूप योजना के लाभुको को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए एवं केसीसी ऋण वितरण के तहत तीन लाभुकों को पच्चास पच्चास हजार का चेक भी दिया गया। साथ ही कई बड़े अधिकारी व अन्य ने बताया की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभार्थियों के लिए कई तरह के योजनाएं सरकार आप तक पहुंचा रहे है । मौके पर बीपीएम नीरज उरवां, सुनील कुमार, एम०कापरी, मो. जमील, देबाय पूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "जीवनाबांध में सरकार आपके द्वार में 622 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4