आजसू छात्र संघ का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:आजसू छात्र संघ के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद इकाई के द्वारा बीबीएमकेयू के मेंन गेट के समीप विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल महतो के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई।प्रथम दिन की शुरुआत आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष मंटू महतो के हाथों आंदोलनकारी को माला पहनाकर किया गया । इस मौके पर आजसू कोयलांचल प्रभारी हिरालाल महतो, केंद्रीय सदस्य रतीलाल महतो, कुल्लू चौधरी , संतोष कुशवाहा , महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह उपस्थित हुए।आजसू के मुख्य मांगो में 1.क्षेत्रीय भाषाओं के पीजी की पढ़ाई चालू करवाने
2.अँगीभूत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई चालू करवाने
3.जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा का आयोजन अविलम्ब करने
4.बंद की गई जूलॉजी बॉटनी के पीजी की पढ़ाई चालू करवाने
5.अँगीभूत महाविद्यालयों से बंद की गई पीजी की पढ़ाई चालू करने तथा 6. लॉ कॉलेज धनबाद में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है।बीबीएमकेयू अंतर्गत इंटरमीडिएट शिक्षक संघ भी संयुक्त रुप से इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने की मांग को लेकर भूख हड़ताल में बैठे हैं।
इंटरमीडिएट शिक्षक संघ से अध्यक्ष राकेश ठाकुर, त्रिपुरारी सिंह, इक़बाल अंसारी, पूजा कुमारी, बिरोजा कुमारी, कांति कुमारी, मंजेश महथा, अनिल कुमार, बबिता कुमारी , रेखा कुमारी।
आजसू छात्र संघ से उप मुखिया विकास कुमार, विवेक महतो, छात्र नेता बिक्की कुमार, प्रेम मोदक, सोनू कर्मकार, बबलू महतो, सुदामा महतो आदि बैठे हैं।
0 Response to "आजसू छात्र संघ का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल"
एक टिप्पणी भेजें