डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर लोक जनशक्ति पार्टी. रामविलास .सिन्दरी ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
Comment
सिंदरी : दिनांक 6 दिसंबर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी. रामविलास सिंदरी. ने मनाया बाबा साहिब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की श्रद्धांजली सभा जिसमें युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी ने बाबा साहिब पर माला पहनाकर और बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है उसके बारे मै सभी को बताया ।पुर्व प्राचार्य भोला पासवान ने डॉ भीमराव अम्बेडकर किस तरह संविधान को लिखे उसके बारे मै बताया त्रिभुवन चौधरी ने कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान में बाबा साहिब का लिखें हुए संविधान को सभी संस्थानों में माना जाता है शंकर राम. लोक जनशक्ति पार्टी. रामविलास जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा. नगर अध्यक्ष पवीर सहीस. अजय पासवान. प्रकाश. चण्द्रमा ठाकुर. लाला मोहन पासवान. मानत कुमार. नश्तर प्रसाद इस कार्यक्रम में सामिल हुए
0 Response to "डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर लोक जनशक्ति पार्टी. रामविलास .सिन्दरी ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।"
एक टिप्पणी भेजें