पूर्व नीति के अंतर्गत ही क्वार्टर देने की नीति बने .....लक्की सिंह
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
Comment
सिंदरी। एफसीआई के क्वार्टर के लीज का आवंटन मुद्धा फिर से गरम हो गया है क्योंकि 31 दिसंबर आखिरी तारीख है लीज फॉर्म भरने का। इस मद्धेनजर गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने अपने ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आवाज को दुहराते हुए कहा कि वे सभी को आवास देने एवं लगभग दो लाख मकान बनाने के लिए दे रहे हैँ ताकि कोई भी भारतीय बेघर ना रहे, सभी के सर पर छत हो। सिंदरी एक है और यहाँ के निवासी भी एक ही है, इसलिए नीति भी एक ही हो। मैनेजमेंट यहाँ सिंदरी की जनता के लिए है ना कि अपनी नौकरशाह चलाने के लिए नहीं। एफसीआई मैनेजमेंट लोगों को तोड़ने एवं खंडित करने का कार्य कर रही है, जो शर्मनाक है। एफसीआई मैनेजमेंट के द्वारा विस्थापितों को आज तक विस्थापित पत्र नहीं दिया गया, वे भी सिंदरी के ही अंग है, जो मैनेजमेंट को समझना होगा। 2002 के बाद आज तक एफसीआई के द्वारा क्वार्टर का मेन्टेनेंस, सीवर सफाई, फॉगिंग आदि की कोई ब्यवस्था नहीं है। कोई बीमार हो जाए तो उसके लिए स्वास्थ सेवा शहर से नदारत है। सुरक्षा कर्मी होते हुए भी शहर असुरक्षित है। श्री सिंह ने कहा कि शहर को मैनेजमेंट पूरी तरह से तोड़ने, विखंडित करने एवं बर्गलाने का कार्य कर रही है। मैनेजमेंट एक बात समझ ले कि एक तरह के क्वार्टर के लिए एक ही नीति हो और सभी एफसीआई कर्मी या उनके आश्रितों को उद्योगपति ना समझें बल्कि उसे अपना अंग समझ कर उसके लिए सोचें। क्योंकि एक तरफ पूर्व कर्मियों को पेंशन 900 से 1100 रूपये मिलता है और उसी कर्मियों से या आश्रितों से 1100 रूपये किराया लेने की बात हो रही है! विस्थापितों को तो मैनेजमेंट दोहरी मार दे रही है कि एक तो उन्हें विस्थापित पत्र नहीं दिया, जिसके कारण उन्हें सरकारी योजना से भी दरकिनार कर दिए गए।
0 Response to "पूर्व नीति के अंतर्गत ही क्वार्टर देने की नीति बने .....लक्की सिंह"
एक टिप्पणी भेजें