-->
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर।

डॉ राजेन्द्र प्रसाद  के  जयंती सप्ताह के चौथे दिन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर।
भानुमित्र संवाददाता।
हज़ारीबाग देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के  जयंती सप्ताह के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा , हजारीबाग,गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित स्वर्गीय प्रशांत सहाय के आवास मुख्य कार्यालय में, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान का आयोजन किया गया।
।जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद, आशीष सहाय, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना सिन्हा संगठन मंत्री अजय अमबसटा, कोषाध्यक्ष संजय सिंहा, संयुक्त महामंत्री कृष्ण किशोर प्रसाद ,वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, समाज कल्याण विभाग के अध्यक्ष रूपेश बिहारी लाला  उपाध्यक्ष संजय सिन्हा सचिव आशीष सिन्हा  

महामंत्री रश्मि लाला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ संजीव कुमार सिन्हा एवं महिला जिला अध्यक्ष अर्चना सिंहा द्वारा रक्तदान कर के किया तत्पश्चात सारिका सिन्हा, अभिरूप कुमार सिन्हा, गौतम किशोर-अर्चना सिन्हा( पति_ पत्नी) प्रियंका सिन्हा, रचित राज ,मनीष कुमार सिन्हा, रितिक कुमार और जितेंद्र सिन्हा आदि 11 रक्तदाताओं में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रक्तदाताओं में काफी उत्साह था ,बरसात में भी आकर रक्तदान किया ।समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूपेश बिहारी लाल उपाध्यक्ष संजय सिन्हा एवं सचिव आशीष सिन्हा ने कहा यह हम लोग का यह सार्थक प्रयास है,भविष्य में भी हम लोग इसी प्रकार का रक्तदान का आयोजन करेंगे । आशीष सहाय ने आगे लगने वाले सभी रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर मे पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । शिविर को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष अर्चना सिन्हा रश्मि लाला, मोहिता सिन्हा, प्रियंका सिंहा ,अनूप आनंद,अजय अम्बष्टा ,एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मेडिकल कालेज के टेक्नीशियन शमशाद, गोपाल कुमार, अजीत कुमार,सारा परवीन आदि का का पूर्ण सहयोग मिला।
रक्तदान महादान 
जय चित्रांश

0 Response to "अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4