-->
नगर निगम से लेकर NH33 नगवा टोल टैक्स के सभी होटल में बिक रही अवैध शराब उत्पाद विभाग मौन।

नगर निगम से लेकर NH33 नगवा टोल टैक्स के सभी होटल में बिक रही अवैध शराब उत्पाद विभाग मौन।

भानुमित्र संवाददाता।

हजारीबाग NH33 हाईवे रोड के किनारे मकुंगंज से लेकर नगवा टोल टैक्स व नगर निगम के विभिन्न होटलों में दिनदहाड़े बिक रही है अवैध शराब। एक तरफ हजारीबाग उत्पाद विभाग के द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करती है अवैध कारोबारी के ऊपर नकेल कसने में वही नाक के नीचे हजारीबाग टाउन के अंदर विभिन्न होटलों एवं विभिन्न झोपड़िया में अवैध तरीकों से बिक रही है अंग्रेजी शराब नशीली पदार्थ। गुप्त सूचना के मुताबिक जिला प्रशासन की मिली भगत से व स्थानीय थाना की सांठ घाट से होती है सारे धंधे। उत्पाद विभाग चाहे या जिला प्रशासन चाहे तो हजारीबाग टाउन के अंदर में एक भी नशीली पदार्थ कारोबारी कारोबार करने से पहले हजार बार सोचेंगे लेकिन वर्तमान का दिशा और दशाया है कि खुलेआम विभिन्न होटलों में व झोपड़िया में नशीली पदार्थ बिक रहे हैं। जिला प्रशासन मौन।

Related Posts

0 Response to "नगर निगम से लेकर NH33 नगवा टोल टैक्स के सभी होटल में बिक रही अवैध शराब उत्पाद विभाग मौन।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4