सिख संगत ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के रघुकुल आवास पहुँचकर धन्यवाद दिया।
बुधवार, 24 जनवरी 2024
Comment
सिंदरी । गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सिंदरी सिख संगत को पटना साहिब जाने और लाने की बस से व्यवस्था का आभार व्यक्त करने के लिए सिख संगत बुधवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के रघुकुल आवास पहुँचकर धन्यवाद दिया। इसके साथ ही संगत प्रतिनिधि ने विधायक को गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब से लाया हुआ प्रसाद और गुरू की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। सिख संगत ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती 17 जनवरी को पटना साहिब सहित पूरे देश में मनाई गई। संगत में गुरचरण सिंह, सुखविंदर सिंह, हरेंद्र सिंह, विंकी उप्पल, योगिंदर सिंह, जगदेव सिंह, बलबीर सिंह, हरभजन कौर, हरजीत कौर, सरबजीत कौर, सतनाम कौर, संतोष रानी, गुरप्रीत कौर, सनी चोपड़ा आदि ने आभार व्यक्त किया।
0 Response to "सिख संगत ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के रघुकुल आवास पहुँचकर धन्यवाद दिया।"
एक टिप्पणी भेजें