-->
102 शहरों/जगहों के 320 विद्यालयों में पूर्व मध्य रेल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 22,548 बच्चों ने लिया भाग

102 शहरों/जगहों के 320 विद्यालयों में पूर्व मध्य रेल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 22,548 बच्चों ने लिया भाग



रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️

 धनबाद : प्रधानमंत्री द्वारा 26 फरवरी, 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 2000 से अधिक आरओबी/आरयूबी/अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन/ शिलान्यास किया जायेगा। इस अवसर पर रेलवे द्वारा देश भर में ‘‘2047 के विकसित भारत का विकसित रेल‘‘ विषय पर आधारित कविता, निबंध, पेंटिंग जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के बच्चों के बीच किया जा रहा है । इन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों से कार्यक्रम के दिन  प्रधानमंत्री  डिजिटली रूप से जुड़ेंगे तथा विजेता बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । 

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में भी ‘‘2047 के विकसित भारत का विकसित रेल‘‘ विषय पर आधारित कविता, निबंध, पेंटिंग जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन 320 विद्यालयों में किया गया जिनमें 22,548 बच्चों ने भाग लिया । इनमें दानापुर मंडल में 12 लोकेशन के 32 विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें 1675 बच्चों ने भाग लिया । पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के 37 लोकेशन के 208 विद्यालयों में आयाजित प्रतियोगिता में 10058 बच्चों ने भाग लिया । धनबाद मंडल द्वारा 20 लोकेशन के 21 विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिनमें 3586 बच्चों ने भाग लिया । इसी तरह समस्तीपुर मंडल के 28 लोकेशन के 45 विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में 6125 बच्चों ने जबकि सोनपुर मंडल के 05 लोकेशन के  14 विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में 1104 बच्चों ने भाग लिया । 

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उनमें  प्रधानमंत्री  से मिलने को लेकर काफी उत्सुकता भी दिखी ।

Related Posts

0 Response to "102 शहरों/जगहों के 320 विद्यालयों में पूर्व मध्य रेल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 22,548 बच्चों ने लिया भाग "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4