हजारीबाग में एटीएम की चोरी कर ले गए बदमाश
सोमवार, 12 फ़रवरी 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हजारीबाग : जिले में बेखौफ अपराधियों ने हाइवे के बगल में स्थित एक एटीएम की चोरी कर ली। घटना जिले के पदमा प्रखंड की है, जहां बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर काटकर ले गए।जानकारी के मुताबिक, एटीएम में 20,92,700 रुपये थे। चोरों ने रविवार की रात करीब सवा 12 बजे घटना को अंजाम दिया। सुबह जब लोगों ने एटीएम का शटर टूटा देखा, तो उन्हें शक हुआ। सामने जाकर देखा तो अंदर से एटीएम ही गायब था। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और बैंक के अधिकारी को दी। जानकारी मिलते ही पदमा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।
0 Response to "हजारीबाग में एटीएम की चोरी कर ले गए बदमाश"
एक टिप्पणी भेजें