-->
धनबाद के पूर्व SSP के खिलाफ सदन के बाहर धरने पर बैठे ढुल्लू महतो, कहा- संजीव कुमार की सम्पत्ति की CBI और ED से हो जांच

धनबाद के पूर्व SSP के खिलाफ सदन के बाहर धरने पर बैठे ढुल्लू महतो, कहा- संजीव कुमार की सम्पत्ति की CBI और ED से हो जांच


रांची भानुमित्र डेस्क : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के खिलाफ सदन के बाहर धरने पर बैठ गये. उन्होंने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार द्वारा अर्जित अपार धनराशि की जांच सीबीआई और ईडी से कराने की मांग की. ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में हजारों करोड़ों की कोयला की लूट हुई है. पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के संरक्षण में कई मजदूरों की जान गयी है. इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए.

*शुद्ध रूप से क्रिमिनल हैं संजीव कुमार- ढुल्लू महतो* 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने धरने पर बैठे बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को अंदर आने का आदेश दिया, जिसके बाद वो सदन में आये. ढुल्लू महतो ने कहा कि पूर्व एसएसपी संजीव कुमार शुद्ध रूप से क्रिमिनल हैं. धनबाद में उनके रहते जेल में हत्या और अवैध माइनिंग होती थी. उनके तबादले के बाद अब धनबाद में अपराध बंद हो गया. 

*ढुल्लू महतो धनबाद के डीजी हैं क्या ?*

धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के मामले पर जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जांच कराने और अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो धनबाद के डीजी हैं क्या।

*सदन में विपक्षी दलों ने खूब किया हंगामा*

बता दें कि झारखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही 11 बजकर 10 मिनट में शुरू हुई. सदन शुरू होते ही विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा करना शुरू दिया. इससे पहले सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. आज विपक्षी पार्टी ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुई नजर आयी. जिसमें जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग और अबुआ आवास में भ्रष्टाचार की जांच कराने का मुद्दा छाया रहा. इसके बाद राज्यपाल के द्वारा 77 प्रतिशत आरक्षण बिल को असंवैधानिक बताकर लौटाने पर भी खूब हंगामा हुआ. सत्तारूढ़ विधायकों ने विरोध जताया. वहीं बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए.

0 Response to "धनबाद के पूर्व SSP के खिलाफ सदन के बाहर धरने पर बैठे ढुल्लू महतो, कहा- संजीव कुमार की सम्पत्ति की CBI और ED से हो जांच "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4