-->
सिंदरी के झारखंड धाम मन्दिर रांगामाटी के प्रांगण से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस यज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाला गया…

सिंदरी के झारखंड धाम मन्दिर रांगामाटी के प्रांगण से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस यज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाला गया…



सिंदरी के झारखंड धाम मन्दिर रांगामाटी के प्रांगण से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस यज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस कलश यात्रा में मे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें 251 महिलाओं ने कलश उठाई ।यह कलश यात्रा आर एम फोर आई एम टाइप होते हुई शहरपुरा शिव मंदिर तालाब में पहुंची।मुख्य रूप से शेखर कुमार पत्नी लखी देवी ने पुजा अर्चना किये ।पण्डित रामचंद्र पाण्डे अनिल पाण्डे दिनेश पाण्डे के द्वारा तीन दिवसीय यज्ञ की पुजा अर्चना कर रहे हैं । 
इस कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, भाजपा नेता दिनेश सिंह, विजय सिंह,अरविंद पाठक, अनीमा सिंह विजय कुमार राजेश कुमार राकेश कुमार सन्नी यादव शंकर राम राजू महतो कृष्ण कान्त वर्मा विनोद यादव ब्रजेश सिंह रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना रेणु देवी संहया देवी माया देवी नुनी बला देवी आरती प्रसाद रेखा देवी उषा देवी आदि समेत हजारों उपस्थित हुए ।








 





0 Response to "सिंदरी के झारखंड धाम मन्दिर रांगामाटी के प्रांगण से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस यज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाला गया…"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4