निगम की ओर से सिंदरी चैंबर के सहयोग से एनएसी मार्केट में संयुक्त शिविर लगाया गया। करीब ₹40000 किराया वसूला गया।
मंगलवार, 19 मार्च 2024
Comment
सिंदरी 19 मार्च 2024 को एन ए सी मार्केट में धनबाद निगम के द्वारा एक संयुक्त शिविर सिंदरी चेंबर के सहयोग से लगाया गया। जिसमें करीब ₹40000 का भाड़ा जमा हुआ। जिसमें धनबाद नगर निगम के राजकुमार शर्मा और कृष्णकांत सिंह ने विशेष रूप से सहयोग दिया। जिसमें काफी संख्या में आवंटनधारियों ने भाड़ा जमा किया।
सिंदरी चैंबर के महासचिव संजय प्रसाद,भरत गोसाई, हिरण प्रसाद, राजा, धनंजय कुमार, मधु और भी कई सदस्यों ने कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
0 Response to "निगम की ओर से सिंदरी चैंबर के सहयोग से एनएसी मार्केट में संयुक्त शिविर लगाया गया। करीब ₹40000 किराया वसूला गया।"
एक टिप्पणी भेजें