-->
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में धनबाद एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में धनबाद एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

सिंदरी. लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने मंगलवार को सिंदरी एसडीपीओ क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया. इसे लेकर उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. धनबाद एसएसपी ने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने का आदेश दिया है. पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों में 12 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. उन्होंने बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसाकुरी चेक पोस्ट, सिंदरी बस्ती और सिंदरी थाना क्षेत्र के हरौल डोमगढ़ चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सिंदरी बस्ती चेक पोस्ट पर एक पदाधिकारी एवं दो सिपाहियों की अनुपस्थिति पायी गयी. सिंदरी एसडीपीओ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपस्थित पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. चिन्हित 616 अपराधियों के खिलाफ सीसीए, आर्म्स एक्ट और धारा 107, 108, 109 और 110 के तहत कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त सुरक्षा योजना के लिए 29 मार्च को रांची के सीओ समेत टीम धनबाद पहुंचेगी. इस संबंध में सिंदरी अनुमंडल प्रभारी के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एसएसपी के दौरे के दौरान सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत, सिंदरी थाना एसआई अभिनव कुमार, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती, गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल मौजूद थे.

0 Response to "लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में धनबाद एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र चेक पोस्ट का निरीक्षण किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4