पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देव डांड थाना द्वारा निकाला गया फ़्लैग मार्च
रविवार, 24 मार्च 2024
Comment
गोड्डा:- लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी रेस में है इसी के मद्देनजर विभिन्न मतदान केदो का भी निरीक्षण किया जा रहा है आगामी लोकसभा चुनाव व होली को लेकर सेंट्रल पुलिस देव डांड थाना प्रभारी रोहित कुमार यादव सब इंस्पेक्टर बिपिन तिवारी केंद्रीय एसएसबी जवान के साथ निष्पक्ष चुनाव करने के संबंध आम लोगों तथा संवेदनशील बूथ का किया निरीक्षण किया किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसके लिए थाना प्रभारी रोहित कुमार यादव द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाल कर नामी अफराधियो को भी दिए निर्देश शांति पूर्वक हो चुनाव सेंट्रल से आए हुए एसएसबी जवानों की थाना क्षेत्र में रहेगी तैनात रहेग
संवेदनशील बूथों की निरक्षण के दौरान पहुंचे बूढ़ीकुरा कैराशोल पारगोडीह शुंडमारा सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी सभी बूथ पहुंच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधिव्यवस्था की जानकारी लिया .बूथों की कमियों को लेकर बीएलओ को भी बताया गया बूथ में लगने वाले सभी चीजों हो पानी व्यवस्था ,बिजली पानी शोचलय जैसी समस्या नहीं हो . प्रखंड के सभागार में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया . बैठक में इआरओ मिथिलेश कुमार व बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा की अनुपस्थित स्थानांतरित एवं मृत मतदाता चिन्हित करना है एवं पचासी प्लस उम्र वाले मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं इसको लेकर बीएलओ सभी मतदाताओं को जानकारी देंगे . वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी बीएलओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी ऐसे मतदाता का नाम नहीं छूटे उसका भी पूरी तरह से जानकारी लेना है
0 Response to "पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देव डांड थाना द्वारा निकाला गया फ़्लैग मार्च"
एक टिप्पणी भेजें