धनबाद के हर्षदीप ने मिस्टर झारखण्ड का खिताब किया हासिल परिवार वालों में खुशी की लहर
बुधवार, 20 मार्च 2024
Comment
धनबाद:जोड़ाफाटक निवासी सत्यजीत सिंह के पुत्र ने दिल्ली में आयोजित एशियन सुपर माडल ग्राण्ड फिनाले में मिस्टर झारखण्ड का खिताब अपने नाम करवाया। बुधवार को धनबाद में अपने परिजनों के साथ मिडिया के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बतलाया की उनका जन्म धनबाद में हुआ है। पिता उद्योगपती है और माता डीनोबिली स्कूल डिगवाडीह में टीचर है ।चयन के बाद हर्षदीप सिंह खुश हैं और अपने करियर के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि मॉडलिंग के क्षेत्र में वह अपनी करियर को बढ़ावा देना चाहते हैं मुंबई में शिफ्ट कर किसी सीरियल से फिलहाल काम स्टार्ट करेंगे उसके बाद आगे फिल्मी दुनिया में भी किस्मत आजमाएंगे हर्षदीप की पढ़ाई धनबाद डी नोबिली से क्लास 8 तक हुई है क्लास 9 से 12 तक की पढ़ाई चंडीगढ़ में नाना जी के पास रहकर की है। अमेजॉन में सलेक्शन हुआ था। वहीं पर रैंप शो में पहले चयन हुआ और फिर दिल्ली में आयोजित मिस्टर झारखंड कांटेस्ट में उनका सलेक्शन हुआ है।वहीं पिता सत्यजीत सिंह ने बताया कि वह एक उद्यमी है और बेटे का मिस्टर झारखंड में चयन होने से वह बहुत खुश है आगे उनका बेटा फिल्मों में अपना करियर बनाए यही उनकी इच्छा है।
0 Response to "धनबाद के हर्षदीप ने मिस्टर झारखण्ड का खिताब किया हासिल परिवार वालों में खुशी की लहर "
एक टिप्पणी भेजें