-->
एससी एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग का राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस संपन्नएससी, एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय को साथ मिलकर लड़ना होगा:डॉ ओम सुधा

एससी एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग का राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस संपन्नएससी, एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय को साथ मिलकर लड़ना होगा:डॉ ओम सुधा


धनबाद : एससी, एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं लगभग एक ही तरह का है जब तक तीनों वर्ग एकजुट होकर नहीं रहेंगे हमारी समस्याएं बरकरार और विकराल होगी। उक्त बातें दिल्ली से आए वरिष्ठ सामाजिक चिंतक डॉ ओम सुधा ने शनिवार को उर्मिला रेजिडेंशियल टावर धनबाद में आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि रूप में कही। कांफ्रेंस में रांची से आए विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। डॉ. सुधा ने अपने संबोधन में कहा की तीनों सामाजिक समूह को आपस में मिल-जुल कर रहने से ही समाज का राज्य का और देश का विकास तेजी से होगा।उन्होंने कहा कि हमारे सभी समस्याओं का जड़ ईवीएम है। ईवीएम से पारदर्शी और स्वच्छ चुनाव नहीं होती है। जिसका परिणाम है कि सरकार किसान,नौजवान, विद्यार्थी समूह की समस्या को गंभीरता से नहीं लेती है।और विरोध करने वाले को दुश्मन जैसा व्यवहार करती है। राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय ओबीसी,एससी , एसटी माइनॉरिटी मोर्चा के गोपाल यादव ने कहा कि आज जिस तरह से एससी एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं वह झारखंड के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।दामोदर प्रसाद ने राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में 15 सूत्री प्रस्ताव रखा जिसे एक स्वर से ध्वनि मत से पारित किया गया। पारित प्रस्ताव में देश में जातीय जनगणना करने, ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से चुनाव कराने,सारनाथ कोड लागू करने, उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध 2 सालों से आंदोलन रथ एससी ओबीसी छात्रों को न्याय देने, एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण की व्यवस्था को अक्षरतः लागू करने,ओबीसी आरक्षण में असवैधानिक क्रीमी लेयर मान दंड को हटाने सरकारी, संस्थाओं के निजीकरण पर तुरंत रोक लगाने, सरकारी पदों पर अनुबंध लैटरल एंट्री एवं आउटसोर्सिंग की व्यवस्था समाप्त करने, ओबीसी को प्रमोशन में आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन करने एससी-एसटी और ओबीसी के बैकलॉग पदों को भरने मंडल कमीशन के सभी अनुशंसाओं को लागू करने, वन नेशन वन एजुकेशन एंड हेल्थ शामिल है।गुडिया देवी ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि निजीकरण से देश कमजोर हो रहा है।इसे सरकार को तुरंत बंद कर देना चाहिए। राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित भगत एवं संचालन गोपाल यादव ने किया। कांफ्रेंस में रेखा मंडल,गनपत महतो, कृष्णदेव कुमार पासवान, रामप्रवेश यादव, नवल किशोर प्रसाद, अरुण प्रसाद,ओम प्रकाश साह, संजय राम रजनी देवी, गायत्री देवी,दामोदर प्रसाद,अमित भगत, प्रकाश प्रसाद पजापति, जय हिन्द भगत, मोतीलाल हेम्ब्रम रंजित कुमार दास,सुनील यादव, खेदन महतो,अरुण कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

0 Response to "एससी एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग का राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस संपन्नएससी, एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय को साथ मिलकर लड़ना होगा:डॉ ओम सुधा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4