-->
सिंदरी कॉलेज की नीतू गौरव को मिली पीएचडी की उपाधि

सिंदरी कॉलेज की नीतू गौरव को मिली पीएचडी की उपाधि

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 सिंदरी। सिंदरी कॉलेज की हिन्दी की प्रोफेसर नीतू गौरव कुमार ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। पाथरडीह मोहन बाजार निवासी मदन मोहन पांडेय की पुत्री प्रो नीतू ने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के हिन्दी स्नातकोत्तर विभाग के मानविकी संकाय से कोर्स पूरा किया है। उन्होंने सियाराम शरण गुप्त का कवि कर्म एक मूल्यांकन विषय पर शोध किया था। हजारीबाग के केबी वीमेंस कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ अनुपमा सिंह के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया। इस उपलब्धि पर सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कमलाकांत पाठक सहित शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

0 Response to "सिंदरी कॉलेज की नीतू गौरव को मिली पीएचडी की उपाधि"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4