-->
बलियन्द में नवनिर्मित शिवमंदिर का कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव परिवार सह हनुमान प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ की हुई शुरुआत।

बलियन्द में नवनिर्मित शिवमंदिर का कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव परिवार सह हनुमान प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ की हुई शुरुआत।

कलश यात्रा गाजे- बाजे के साथ हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय एवं जय श्री राम का जयघोष करते हुए निकली भव्य व विराट शोभायात्रा।
भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग़ के कटकमसांडी प्रखण्ड अंतर्गत गदोखर पंचायत स्थित बलियन्द में नवनिर्मित शिवमंदिर का तीन दिवसीय श्री श्री शिव परिवार सह हनुमान प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई। नवनिर्मित शिवमंदिर से 250 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों से लैस होकर भव्य व विराट शोभायात्रा निकली। महिलाओं ने गेरुआ वस्त्र धारण एवं पुरूषों ने भगवा गमछा एवं माथे में हर महादेव व जय श्री राम का पट्टा धारण कर भगवत जयकारा जमकर लगाया। पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया। इस कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक राजीव नयन पांडेय ने बढ़-चढ़कर कर मंदिर निर्माण के कार्य में हिस्सा लिया है। आचार्य धनंजय पांडे जो कि गया से आए हुए महाराज के द्वारा विधिवत पूजा आरंभ किया गया।कलश यात्रा बलियन्द, भाया गदोखर एवं कस्तूरीखाफ होते हुए छड़वा डेम से जल लेकर पुनः नवनिर्मित शिवमंदिर आकर कलश यात्रियों ने कलश रखा एवं तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ हुई। इस दौरान जमकर हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय एवं जय श्री राम का नारा जमकर लगाया गया। कलश यात्रियों ने झुमते- गाते कलश यात्रा को धूमधाम के साथ संपन्न किया। उसके बाद विधिवत ध्वजारोहण, संध्या आरती, प्रवचन एवं पूर्णाहुति हुआ। मौके पर मुख्य रूप से श्री श्री शिव परिवार सह हनुमान प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ सचिन, व्यवस्थापक संजय राम, कौलेश्वर रवि, अविनाश गुप्ता, शिव कुमार, बिनोद साव, नरसिंग साव, विकाश कुमार, बसंत कुमार, विशेश्वर साव, गुलाब कुमार, उमेश कुमार, चंदन कुमार एवं सतीश कुमार सहित ग्राम बलियन्द के सभी महिला व पूरूष शामिल रहे।

0 Response to "बलियन्द में नवनिर्मित शिवमंदिर का कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव परिवार सह हनुमान प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ की हुई शुरुआत।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4