सिंदरी के सभी कार्यकर्ता चुनावी समर में कूद जाएं और भाजपा प्रत्यासी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई बनाएं l ....अरविंद पाठक
गुरुवार, 28 मार्च 2024
Comment
सिंदरी :भारतीय जनता पार्टी सिंदरी नगर की एक बैठक रोडाबांध कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने की एवम संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद पाठक ने कहा कि सिंदरी के सभी कार्यकर्ता चुनावी समर में कूद जाएं और भाजपा प्रत्यासी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई बनाएं । दूसरे दलों से कौन प्रत्यासी है इसकी चिंता न करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का चिंतन करें ।
अरविंद पाठक ने कहा कि सारे कार्यकर्ताओं को हमारा बूथ सबसे मजबूत के नारे को साकार करने का समय आ गया है ।
मोदी जी ने कहा है कि अबकी बार 400 पार तो निश्चित रूप से संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर हम 400 सीट पार करेंगे ।
इस बैठक में मुख्यरूप से जिला महामंत्री निताई रजवार,सिंदरी के विस्तारक धर्मेंद्र महथा,राकेश तिवारी, ब्रिजेश सिंह,गणेश महतो, रंजना शर्मा,संजय महतो,राघव तिवारी,मनीष सिन्हा,रविकांत शर्मा,इंदरजीत सिंह,प्रदीप हांडी, अणिमा सिंह,नकुल सिंह,चंद्रावती देवी, ज्ञानमोहन सिंह, अमरेंद्र सिंह,श्यामल अड्डो, चुमकी देवी,कुमार राजेश,गोपी पाल,सपन मंडल,संगीता देवी,गणेश सिंह,सुनीता उपाध्याय,सुनीता घोष,प्रकाश श्रीवास्तव,कमला देवी,आशा देवी,अमित सिंह,राजीव मोदी,ईश्वर यादव, लालबहादुर प्रसाद,सुनील शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।
0 Response to "सिंदरी के सभी कार्यकर्ता चुनावी समर में कूद जाएं और भाजपा प्रत्यासी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई बनाएं l ....अरविंद पाठक"
एक टिप्पणी भेजें