24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन महोत्सव का हुआ समापन
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
Comment
राधानगर लीला संकीर्तन महोत्सव में सम्मिलित होने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के राधानगर गाँव में तीन दिवसीय 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन महोत्सव, रासलीला की प्रस्तुति के साथ गुरुवार को समापन हो गया। पश्चिम बंगाल से आए हुए शिल्पी (कलाकारों) में से सर्वश्रेष्ठ कलाकार..... ने श्री कृष्ण द्वारा रचे गए रासलीला का विस्तार पूर्वक प्रस्तुति किया, जिसे सुनकर भक्त जन मनमोहित एवं उल्लासित हो गया।इस लीला संकीर्तन को सुनने के लिए दूर दराज से भक्त विन्दु पहुंचे जिससे काफी भीड़ हुआ। जहाँ राजमहल लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी एवं पूर्व सांसद विजय हांसदा भी राधानगर लीला संकीर्तन में सम्मिलित हुए। इधर इस महोत्सव के दौरान भव्य मेला का भी आयोजन किया गया था, जिसमे बच्चों के ले मेला में लगे झूला काफी आकर्षक का केंद्र रहाl
0 Response to "24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन महोत्सव का हुआ समापन"
एक टिप्पणी भेजें