-->
लाडो रानी एवं डायबेक्स के सौजन्य से निशुल्क अनेमिया(खून की कमी)  एवं लिवर जाँच शिविर 27 और 28 अप्रैल को डायबेक्स क्लिनिक,रोड़हाबाँध सिंदरी मे

लाडो रानी एवं डायबेक्स के सौजन्य से निशुल्क अनेमिया(खून की कमी) एवं लिवर जाँच शिविर 27 और 28 अप्रैल को डायबेक्स क्लिनिक,रोड़हाबाँध सिंदरी मे

 धनबाद की अनेमिया के उप्पर काम करने वाली संस्था लाडो रानी एवं सिंदरी के डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से कल दिनांक 27/4/2024 को निशुल्क "अनेमिया कैंप "रोड़हाबाँध, सिंदरी मे सुबह 8:00 बजे से 12बजे दोपहर तक लगाया जायेगा जिसमे 5सेकंड मे आपके शरीर मे खून की मात्र की जाँच मशीन द्वारा की जाएगी ऐसी जानकारी डायबेक्स के सचिव अजय सिंह ने दी और आगे उन्होंने धनबाद की मशहूर डॉ साधना,, साधना हॉस्पिटल की चेयरमैन मुख्य अथिति के रूप मे सम्मिलित होंगी अजय सिंह ने आगे जानकारी दी की 28 अप्रैल को लिवर जाँच शिविर डायबेक्स क्लिनिक मे लगाया जायेगा जो शाम मे 5 बजे से 7 बजे तक चलेगा, गर्मी को देखते हुए बाल्मीकि मन्दिर मे होने वाला कैंप अब डायबेक्स क्लिनिक रोड़हाबाँध मे स्थान्नतरित किया गया है,, ये मेगा कैंप दो दिन 27 एवं 28 तारीख को होगा, आगे उन्होंने कहा की वर्तमान मे 10 मे से 7महिला अनेमिया से ग्रसित है जो आगे जाकर थाइरोइड एवं अन्य बीमारी को जन्म देती है, कैंप का लाभ उठाये और 6206972459 नंबर पर कॉल करके अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवायेl

0 Response to "लाडो रानी एवं डायबेक्स के सौजन्य से निशुल्क अनेमिया(खून की कमी) एवं लिवर जाँच शिविर 27 और 28 अप्रैल को डायबेक्स क्लिनिक,रोड़हाबाँध सिंदरी मे "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4