-->
एफसीआई प्रबंधन, धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं का लाइसेंस फीस ना बढ़ाएं.....  सेवा सिंह,अध्यक्ष ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन

एफसीआई प्रबंधन, धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं का लाइसेंस फीस ना बढ़ाएं..... सेवा सिंह,अध्यक्ष ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:सिंदरी ,आजाद भारत का पहला सार्वजनिक संस्थान है ।यहां का शिक्षण व्यवस्था भी अच्छा रहा है। शिक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एफसीआई सिंदरी के प्रबंधन ने कुछ प्राइवेट स्कूलों को आमंत्रित किया था 1990 दशक के बाद। 2002 दिसंबर को सिंदरी उद्योग संस्थान बंद होने के बाद भी प्राइवेट स्कूल सभी सुचारू रूप से चल रहा था । 22 वर्ष तक संस्थान के तरफ से कोई शिकवा शिकायत नहीं था ।यहां के बच्चे अपना शिक्षा सुचारू रूप से ग्रहण कर रहे थे ।लेकिन हाल ही में एफसीआई सिंदरी प्रबंधन के द्वारा सभी प्राइवेट स्कूल का लाइसेंस भी बहुत अधिक बढ़ा दिया गया है ।सिंदरी और इसके आसपास के क्षेत्र के बच्चे इन स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस बड़ी हुई लाइसेंस फीस का भार बच्चों के माता-पिता पर ही पड़ना है ।यहां के नागरिकों की आय औसत से भी कम है।
ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से उर्वरक सचिव, भारत सरकार को पत्र के माध्यम से इस बड़े हुए लाइसेंस फीस से अवगत कराया गया है एवं उनसे यह विनती भी की गई है की लाइसेंस भी अगर बढ़ाना ही है तो इतना कम लिया जाए जिससे कि बच्चों के माता-पिता पर भार कम से कम पड़े।

0 Response to "एफसीआई प्रबंधन, धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं का लाइसेंस फीस ना बढ़ाएं..... सेवा सिंह,अध्यक्ष ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4