-->
भारत विकास परिषद ने नववर्ष का स्वागत आरती और कीर्तन करके किया

भारत विकास परिषद ने नववर्ष का स्वागत आरती और कीर्तन करके किया


धनबाद: मंगलवार को भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा ने विंध्यवासिनी दुर्गा मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी में नव वर्ष का स्वागत भारत माता की आरती करके एवं वहां की स्थानीय कीर्तन मंडली ने कीर्तन करके मनाया। भारत विकास परिषद ने
विक्रम संवत 2081 की पूरे धनबाद वासियों, झारखंड वासियों,हिंदुस्तान वासियों और पूरे विश्व को इसकी शुभकामनाएं । उपस्थित सोमनाथ प्रुथि ने कहा हमारा सनातन धर्म भी यही कहता है कि हम पूरे विश्व का कल्याण करें ।इसी भावना के साथ जो हमारा पौराणिक धर्म था जो कि इस नए पाश्चात्य कैलेंडर से भी पुराना है, वेदों एवं शास्त्रों के अनुसार सारी खगोलीय गणना से विधिवत रूप से जिसका कैलेंडर बनाया गया है,उसको देखते हुए हम सबको इसकी शुभकामनाएं देते हैं और पूरे विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं ।इसमें अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी ,कार्यकारी अध्यक्ष किशन गोयल ,संरक्षक योगेंद्र तुलस्यान, निर्मला तुलस्यान , संजय जैन जी ,दीपक रुइया, वर्तमान सचिव पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान , हेमा प्रूथी , संगीता गोयल , बबिता जैन, आलोक रूंगटा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

0 Response to "भारत विकास परिषद ने नववर्ष का स्वागत आरती और कीर्तन करके किया "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4