उधवा में आपसी भाईचारे का पर्व ईद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता
उधवा:प्रखंड के पहाड़गांव में सिद्दत के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा किया मुस्लिम समुदाय। ईद उल फितर का त्योहार गुरुवार को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे,अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद के दिन ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोग सारे शिकवे को भुलाकर एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। वही ईद को लेकर बड़े बुजुर्ग व छोटे बच्चों मे काफी उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान प्रखंड की चांदशहर पंचायत में ईद के मौके पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रबुधजनों ने पैदल चलकर पूरे गांव का भ्रमण किया। सभी लोगों से मिलकर ईद की मुबारक दी गई। इस दौरान लोगों के दिलों के नफरत को दूर कर मोहब्बत भरा और आपसी भाईचारे बनाए रखने का संदेश दिया। वही समाजसेवी जैनुल आबेदीन ,महबूब आलम और मिक्की शेख के घर में सभी लोगों ने तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इस दौरान जैनुल आबेदीन, बरकत शेख, मिक्की शेख, महबूब आलम, अनवारूल शेख, इसरीफिल शेख,इमामुल शेख,रकीब शेख आदि ने कहा कि ईद उल फितर खुशियों का त्योहार है।इस दिन लोग एक दूसरे के गले मिलकर सारे शिकवे को भुलाकर आपसी भाईचारा कायम करती है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम धर्म में एक दूसरे से नफरत करना और इधर उधर बैठकर दूसरों की बुराइयां कर झूठी अफवाह फैलाना इस्लाम धर्म के खिलाफ है। इस्लाम धर्म शांति का पैगाम देती है। जो शख्स इस्लाम धर्म के खिलाफ गलत मार्ग पर चलता है अल्लाह ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करता है।इसलिए किसी की चुगली,बुराई नहीं करना है। बल्कि अमन चैन बनाए रखना हैl
0 Response to "उधवा में आपसी भाईचारे का पर्व ईद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन"
एक टिप्पणी भेजें