-->
हर्ल के द्वारा सिंदरी को जल्द मिलेगा हाई टेक डिस्पेंसरी क़ी सौगात ... अजय सिंह , सचिव ,डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट

हर्ल के द्वारा सिंदरी को जल्द मिलेगा हाई टेक डिस्पेंसरी क़ी सौगात ... अजय सिंह , सचिव ,डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: समस्त सिंदरी एवं झारखण्ड प्रदेश के प्रियजनों को ईद एवं रामनवमी क़ी बधाई देते हुए प्रेस विज्ञप्ति साझा करते हुए डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने कहा क़ी संस्था एवं हमारे सचिव के निरंतर प्रयत्न के फलस्वरुप सिंदरी मे हर्ल द्वारा तत्कालीन पानी टंकी इस्थित हेल्थ सेंटर को जल्द अन्यत्र हाई टेक डिस्पेंसरी के रूप मे स्थानतरित करेगी हर्ल l जिससे सिंदरी के बुजुर्ग माता, बहनो, बच्चो को इलाज हेतु 25किमी दूर धनबाद नहीं जाना होगा, संस्था के सचिव अजय सिंह ने बधाई देते हुए दुख के साथ अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा क़ी मजदूरों क़ी ऐतिहासिक धरती सिंदरी, जो एशिया महादेश मे पहली खाद उत्पादन करने वाली fcil के मजदूरों क़ी कर्म भूमि है और वहा के डेढ़ लाख क़ी आबादी के पास इतने बड़े बड़े उद्योग के बावजूद बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं है, सरकारी सुविधाएं जर्ज़र हालत मे डॉ रहित है, कोरोना काल के बाद ऐसे कुवैवस्थाओ का कोई जगह नहीं है आगे उन्होंने कहा JVNL के जी.एम से दूरभाष मे वार्ता करके टाउनशिप क़ी एस.के.4 कॉलोनी जो पिछले 6 वर्षो से गर्मी के मौसम मे लो वोल्टेज क़ी मार झेल रहा है उससे अवगत कराते हुए जल्द फण्ड क़ी वैवस्था करके ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया गया हैl

0 Response to "हर्ल के द्वारा सिंदरी को जल्द मिलेगा हाई टेक डिस्पेंसरी क़ी सौगात ... अजय सिंह , सचिव ,डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4