पोड़ेया हाट प्रखंड क्षेत्र में प्रेम के प्रतीक ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
Comment
राजाभीठा:ईद को लेकर आज प्राकृत के गौद में बसा सुन्दर डैम में मुस्लिम समुदाय के लोगों का काफी भीड़ देखा गया।हज़ारों की संख्या में लोग पहुचे।मुस्लिम समुदाय के प्रेम का त्योहार रमजान में लोगों के बीच भाईचारा तथा देश के अमन चैन को लेकर महीना भर रोज़ा रखते हैं।वही रमजान की खूबसूरती का झलक राजाभीठा थाना क्षेत्र के कुशबिल्ला,केडोबाजार,लीलातरी,
देवीपुर,उपरबंधा,केंदुआ में देखा गया।थाना क्षेत्र के सभी गाँव मे प्रशासन का मौजूदगी भी देखा गया।राजाभीठा थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित उनके दल बल सुन्दर डैम में तैनाती के साथ उपस्थिति नजर आए।थाना प्रभारी ने कहा कि राजाभीठा थाना गोड्डा जिला का सबसे शांतिपूर्ण थाना हैं अगर कोई भी व्यक्ति उपद्रव,सोशल मीडिया मे भड़काऊ मैसेज करेंगे और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का कोशिश करेंगे तो उसे नहीं बक्शा जाएगा।वही अगर सुन्दर डैम की बात करे तो जिस प्रकार पर्यटकों का आगमन होता हैं उस हिसाब से विकास की अत्यंत जरूरत था सरकार व क्षेत्र के विधयक, सांसद को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।मौके पर उपस्थित राजाभीठा थाना प्रभारी अशोक कुमार व उनके पुलिस दल बल,जे.ई सत्यनारायण यादव आदि।धूमधाम से मनाया गया ईद को लेकर ग्रामीणों द्वारा बताया गया प्रेम के प्रतीक है ये त्योहार
0 Response to "पोड़ेया हाट प्रखंड क्षेत्र में प्रेम के प्रतीक ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया "
एक टिप्पणी भेजें