-->
चोरों ने लाखों की गहने सहित नगद कैश भी ले उड़े

चोरों ने लाखों की गहने सहित नगद कैश भी ले उड़े

पाकुड़ :- मुफस्सिल थानान्तर्गत चांदपुर (काबिलपुर ) गांव में बीती रात करीब डेढ़ बजे के आसपास  अज्ञात चोरों के द्वारा अब्दुल हकीम के घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने सहित नगद ₹60000 चोरी कर लेने की घटना प्रकाश में आया है। अब्दुल हकीम के बड़े भाई मोईनुद्दीन शेख ने बताया कि भाई आब्दुल हाकिम व परिवार के सारे लोग घर से बाहर थे, घर में ताला लगा हुआ था, चोरों ने ताला तोड़कर  घर में घुसे और घर में रखे हुए लगभग लाखों रुपये के सोना  के गहने सहित नगद 60000 रुपया भी लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया। कहा हुए चोरी की घटनाक्रम का सूचना पुलिस को देते ही पाकुड़़ मुफस्सिल थाना पुलिस घर पर आये और वस्तु स्थिति (घटनाक्रम) का जायजा लिया। वही थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि चांदपुर (काबिलपुर) के आब्दुल हाकिम के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा क़रीब लाखों  रुपये के गहने सहित नकद कैश भी चोरी कर लेने की घटना प्रकाश में आया है। इस घटनाक्रम की तफ्तीश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आब्दुल हाकिम के द्वारा चोरी की घटना से सम्बन्धित कोई आवेदन लिखित रूप से थाना प्रभारी को नहीं सौंपा गया।

0 Response to "चोरों ने लाखों की गहने सहित नगद कैश भी ले उड़े"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4