हनुमान जन्मोत्सव पर एकल अभियान द्वारा श्री राम शोभा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन हनुमान जी के चरित्र में लाइफ मैनेजमेंट के अनूठे सूत्र समाए हुए हैं जिसे आत्मसात कर हम सफल एवं सार्थक जीवन जी सकते हैं:अमरेश सिंह
बुधवार, 24 अप्रैल 2024
Comment
धनबाद: मर्यादापुरूसोतम भगवान श्री राम के परम् भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव अर्थात् हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।एकल अभियान द्वारा इस बार भी विगत वर्षों के भाती हनुमान जन्मोत्सव के शुभअवसर पर दोपहर 4:00 बजे से श्री राम शोभायात्रा धवनि विस्तारक, धार्मिक झंडे एवं ड्रोन कैमरा द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी के साथ सौहार्द एवं शांतिरूपेन भुइफोड मंदिर से रणधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। जयंती पर अमरेश सिंह ने कहा हनुमान जी के चरित्र में लाइफ मैनेजमेंट के अनूठे सूत्र समय हुए जिसे हम आत्मसात कर सफल एवं सार्थक जीवन जी सकते हैं। श्रीराम जी व हनुमान जी के भक्तों के लिए जगह जगह पानी,शरबत व पुष्प वर्षा की कि व्यवस्था की गई है। उसके उपरांत रणधीर वर्मा चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर व मंदिर परिसर के बाहर एकत्रित हो करके आरती का आयोजन किया।
जिसमे विगत वर्षों में संपूर्ण समाज को एकत्रित करके हनुमान जी के अष्ट (08) गुणों से अवगत कराके राष्ट्रउत्थान व सेवा कार्यों से जोड़ने की दृष्टि से धनबाद के भूईफ़ोड मंदिर से भव्य श्रीराम शोभा यात्रा का आयोजन प्रति वर्ष अनुशासित रूप से होते आया है । यह यात्रा भूईफ़ोड मंदिर से चल करके हनुमान मंदिर रणधीर वर्मा चौक पर हनुमान जी की आरती से संपन्न हुई । प्रतिवर्ष श्रीराम शोभा यात्रा के माध्यम से आयोजन समिति, कुछ ना कुछ समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करता है, जैसे वनवासी समाज को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अग्रेषित करने का संदेश, वनवासी व समाज के अंतिम व्यक्ति में आत्मनिर्भरता हेतु प्रेरित कर उनके स्वाभिमान जागृति का संदेश, भारत की मूल संस्कृति गौ-गंगा-गायत्री के संरक्षण व संवर्धन का संदेश, समाज को समरसता के साथ एक सूत्र में पिरो कर भारत राष्ट्र को परम् वैभव पर स्थापित करने का संदेश, इत्यादि।इस वर्ष हम भारतीय लोकतंत्र का महापर्व का उत्सव भी मना रहे है। प्रथम चरण के मतदान में कमी को देखते हुए इस वर्ष श्री राम शोभा यात्रा 2024 में पहले मतदान, फिर जलपान के सकारात्मक व सार्थक संदेश दिया गया। शोभा यात्रा में अमरेश सिंह अपने दोनों 7 वर्षीय पुत्रों राजवीर सिंह और रणवीर सिंह के के साथ उत्साह पूर्वक जयंती मनाते दिखे। । इसी निमित्त कार्यक्रम के अंत में मतदान हेतु संकल्प भी ली गई। इसके उपरांत भारत माता की आरती का आयोजन कार्यक्रम के अंत में रणधीर वर्मा चौक पर हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सुन्दर व आकर्षक झांकी के दर्शन भक्तों ने की। शोभा यात्रा के झांकी में अयोध्या जी में स्थापित राम लल्ला के मूर्ति स्वरूप की भी दर्शन हुए,।साथ ही बाहुबली बजरंगबली, नंदी बाबा, शिवा जी और भारत माता के मूर्ति स्वरूप का भी दर्शन भक्तों ने किया। भारत माता की आरती हनुमान जयंती आकर्षण थी। एकल गौ ग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदारनाथ मित्तल, उत्तर झारखंड संभाग के उपाध्यक्ष अमरेश सिंह, महेंद्र अग्रवाल, एकल अभियान के राष्ट्रीय संपादन प्रमुख अमरेंद्र विष्णुपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार, आईआईटी धनबाद आईएसएम के उपनिदेशक डॉक्टर धीरज कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद विभाग संघ संचालक डॉक्टर सुनील कुमार, वीएचपी के सुनील कुमार आरोग्य भारती जेपीएन सिंह, नवदुर्गा कंस्ट्रक्शन के मुकेश सिंह, तरुण हिंदू के डॉक्टर एनम सिंह, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती एकल फ्यूचर विद्यार्थी परिषद के साथ कई हिंदू संगठन व कार्यकर्ता सावित्री देवी, प्रियंका पाल मौजूद थे।फ्यूचर एकल अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आयुष तिवारी की शोभा यात्रा की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान था।
0 Response to "हनुमान जन्मोत्सव पर एकल अभियान द्वारा श्री राम शोभा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन हनुमान जी के चरित्र में लाइफ मैनेजमेंट के अनूठे सूत्र समाए हुए हैं जिसे आत्मसात कर हम सफल एवं सार्थक जीवन जी सकते हैं:अमरेश सिंह"
एक टिप्पणी भेजें