-->
डोमगर शिव मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला गया।

डोमगर शिव मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला गया।

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी रामनवमी के शुभ अवसर पर डोमगर शिव मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन के महासचिव धनबाद जिला कांग्रेस के महासचिव संतोष चौधरी उपस्थित थे. मंदिर परिसर में संतोष चौधरी को पगड़ी व गमछा देकर सम्मानित किया गया. उनके सात ददन सिंह यादव को  भी पगड़ी देकर सम्मानित किया गया, जिसके बाद आचार संहिता का पालन करते हुए भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों लोग मौजूद थे. जुलूस बहुत ही सुंदर और अच्छे तरीके से निकाला गया, जो डोमगर कॉलोनी में घूमते हुए अटल चौक से होता हुए गौशाला शिव मंदिर पहुंची जुलूस को सफल बनाने में संजय राय, शमसुद्दीन खां, छोटे ठाकुर नसरुद्दीन खां, सन्नी पासवान, दिलीप मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, राजबिहारी सिंह, उमेश वाल्मिकी, कुन्दन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।  जिन लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया, उनमें प्रशासन का भी काफी सक्रिय योगदान रहा. प्रशासन के सक्रिय योगदान के लिए विदेशी सिंह, रामबाबू चौधरी, उमेश महतो, सुशांत कुमार, कुन्दन कुमार।
रामनवमी के शुभ अवसर पर सतेंद्र सिंह को अखाड़ा टीम की ओर से गमछा देकर सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार पाण्डेय और बलियापुर सीओ को सम्मानित किया गया.

0 Response to "डोमगर शिव मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला गया।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4