-->
प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड टॉपर बच्चे बच्चियों को किया गया सम्मानित मौजूद रहे मुखियाप्रतिनिधि

प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड टॉपर बच्चे बच्चियों को किया गया सम्मानित मौजूद रहे मुखियाप्रतिनिधि

प्रधानयापक मृत्युंजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रखंड टॉपर बच्चे बच्चियों को किया गया सम्मानित साथ रहे मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार सेन


उषा कुमारी बनी प्रखंड टॉपर  , विद्यालय परिवार में किया सम्मानित


रिपोर्ट  : मनोज ठाकुर 

उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवडांड के बच्चों ने बनाई प्रखंड टॉपर का रिकॉर्ड 



विद्यालय अध्यक्ष कार्तिक सेन द्वारा किया गया बच्चों को प्रोत्साहित परिजनों में जश्न का माहौल 

वैसे तो लोग कहते है की सरकारी विद्यालय सिर्फ कहने को शिक्षा विभाग है मुख्य रूप से  शिक्षा ग्रहण करने में सरकारी विद्यालय असमर्थ हैं लेकिन आज देवडांड की बच्चे बच्चियों ने साबित कर दिखाया की सरकारी विद्यालय हो या गैर सरकारी अपने आप पर निर्भर करता है  इस सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर उषा कुमारी ने 467 अंक रितु कुमारी 452 अंक शुभम कुमार मंडल 435 अंक और पियू कुमारी ने 423 अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया अभिभावकों ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा सुदूरवर्ती गांवों के सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर गौरववंती हासिल की

0 Response to "प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड टॉपर बच्चे बच्चियों को किया गया सम्मानित मौजूद रहे मुखियाप्रतिनिधि "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4