-->
अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम: नकदी समेत सोने चांदी की हुई चोरी

अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम: नकदी समेत सोने चांदी की हुई चोरी



भानुमित्र संवाददाता 




पतना: प्रखंड के रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धर्मपुर में अज्ञात चोरों ने मामुनी देवी की घर से  बुधवार की रात को चोरी हो गई घर में कोई नहीं रहने के कारण चोर चार दिवारी का ताला काट कर चोर ने घर के जेवर करीब चार भर सोना 30 भरी चांदी चोरी कर लेकर चला गया मामुनी देवी का कहना है कि मेरा भाई बीमार था मैं उसको देखने के लिए अपने मायके बेलडांगा गई  थी जैसे ही सुबह हुआ पड़ोस के एक लड़का ने फोन कर बताया कि मामुनी देवी को आपके यहां से चोरी हो गया है तो मामुनी देवी ने अपने पिता भाई को लेकर तुरंत वापस घर आई और तो देखा कि सही में चोरी हुआ है तो रांगा थाना को फोन कर सूचना दिया सूचना मिलते ही रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ आनंद-खनन में घटनास्थल पर पहुंचा और घटना का पूरी जानकारी  ली  पुलिस जांच में जुट गई है अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि जितना जल्दी होगा हम इस पर जांच कर कार्रवाई करेंगे कुछ लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन 4:00 से 7:00 तक दारू का अड्डा दारू का अड्डा लगता है जिसके कारण इधर-उधर से लोग आते हैं दारू पीकर करीब 10 से 11:00 बजे तक दारू के बहाने बाजी करते रहते हैं जिसके चलते यह चोरी बहुत ज्यादा होने लगा हैl

0 Response to "अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम: नकदी समेत सोने चांदी की हुई चोरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4