-->
बी आई टी सिंदरी के भौतिकी विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉ. बी झा एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेश सिंह चौधरी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

बी आई टी सिंदरी के भौतिकी विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉ. बी झा एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेश सिंह चौधरी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी :दिनांक 06.04.2024 को भौतिकी विभाग द्वारा भौतिकी विभाग से अवकाश प्राप्त सह - प्राध्यापक डा० बी० झा एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सुरेश सिंह चौधरी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता निदेशक डा० पकंज राय द्वारा की गई तथा संचालन डा० राजीव कुमार वर्मा, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग द्वारा की गई। इस समारोह में डा० सी० ठाकूर, विभागाध्यक्ष, गणित विभाग, डा० एस० पी० मिश्रा विभागाध्यक्ष, रसायनिक विभाग, डा० पी० के० सिंह, विभागाध्क्ष, खनन विभाग, डा० घनश्यान, प्राध्यापक एवं चेयरमैन सी० डी० सी०, डा० एस० एन० विमल, डा० मनोज मिश्रा, डा० विरेन्द्र राजवार, प्रो० लोकेशवर हेम्ब्रम, डा० स्वाती तोमर, डा० प्रियंका वर्मा, डा० सुमन्तो, एवं साइंस ब्लॉक के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे। डा० राजीव कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि डा० बी० झा जुलाई 2000 को बी० आई० टी० सिन्दरी में आये एवं 30 नबम्बर 2023 को भौतिकी विभाग से सह-प्राध्यापक के पद से अवकाश प्राप्त किए। सुरेश सिंह चौधरी अगस्त 2010 को बी० आई० टी० संस्थान में आए एवं अगस्त 2023 को अवकाश प्राप्त किए। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस समारोह में डा० घनश्याम, डा० सी० ठाकुर, डा० पी० के० सिंह एवं डा० मनोज मिश्रा ने अपने-अपने संबोधन में दोनों ही व्यक्त्तियों के प्रति उज्जवल भविष्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की। इसके उपरात निदेशक महोदय ने समारोह को संबोधित किया तथा उन्होंने भी उन अवकाश प्राप्त व्यक्तियों के उज्जवल भविष्य एवं शतायु की कामना की। अंत में निदेशक महोदय द्वारा बुके एवं अंग वस्त्र देकर दोनों व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। डा० घनश्याम के द्वारा धन्यवाद ज्ञाप्न के पशचात् समारोह सम्पन्न हुआ।

Related Posts

0 Response to "बी आई टी सिंदरी के भौतिकी विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉ. बी झा एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेश सिंह चौधरी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4